जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- जामताड़ा विस का सम्मेलन आज जामताड़ा,प्रतिनिधि। भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुहिम शुरू की है। उसको आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिला संगठन की ओर से 13 अक्टूबर को बुधूडीह स्थित जिला कार्यालय परिसर में जामताड़ा विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार की मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित होंगी साथ ही टुंडी के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे विकास महतो की उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इधर भाजपा के मिश्रा प्रवीण आनंद ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म और आत्मनिर्भर भारत के तहत जामताड़ा विस का सम्मेलन प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...