श्रीनगर, अगस्त 20 -- देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के जामणीखाल और टकोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापना के लिए शासन स्तर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। अभी तक जामणीखाल और टकोली के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर की ओर दौड़ लगानी पड़ती थी। जनता की मांग पर देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में दो पीएचसी की स्थापना होने पर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है। ब्लॉक कीर्तिनगर के टकोली में पीएचसी की स्थापना होने से आकरी बारजुला, खास पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि टकोली और जामणीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप-ए की अनावासीय एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। बताय...