कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- कुशीनगर। हाटा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में बैठक कर जाब कार्ड धारकों और ग्रामीणों को विकसित भारत गारंटी रोजगार योजना आजीविका मिशन (ग्रामीण) के बारे जानकारी को दी गई। ग्राम पंचायत कुरमौटा, नरकटिया, महुआडीह लौंगरापुर, टीकरी, परसौनी, महूई बुजुर्ग, महूई, पतया आदि गांवों में जाब कार्ड धारकों और ग्रामीणों की बैठक की गई। इस योजना में अब सौ दिन के जगह 125 दिन का रोजगार देने की गारंटी है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अनिल गोंड, उग्रसेन मल्ल, कमलेश चौधरी, ग्राम प्रधान नंदकिशोर यादव, विजय राय, उमा देवी, समीउल्लाह खान, पंचायत सचिव कमलेश कुमार, अजय प्रताप यादव, अर्चना भारती, विचित्र मणि सिंह, संजय चौबे, रोजगार सेवक अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...