नई दिल्ली, अगस्त 5 -- पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दिलचस्प और मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। उनकी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से मजेदार भिड़ंत चर्चा में रहती है। दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी यह सिलसिला देखने को मिला। सीरीज खत्म होने के एक दिन बाद जाफर और वॉन की लड़ाई में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री हुई। दरअसल, जाफर ने अपनी पोस्ट में ट्रंप का जिक्र करते हुए वॉन को चिढ़ाया। जाफर ने कहा कि उनके और वॉन के बीच युद्ध नहीं रुकेगा। जाफर ने मंगलवार को 'एक्स' पर तंजिया अंदाज में लिखा, ''डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेरे और माइकल वॉन के बीच युद्धविराम प...