अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- जलालपुर, संवाददाता। नगर के जाफराबाद मोहल्ला स्थित अखाड़े से दस सफर का ऐतिहासिक जुलूस मौलाना रईस हैदर वाइज की तकरीर के बाद शान शौकत के साथ निकला। मजलिस के उपरांत अंजुमन रौनक-ए-अजा ने गुलाब व चमेली से सजा मासूम अली असगर का झूला बरामद किया तो अकीदतमंदो का सैलाब जियारत के लिए उमड़ पड़ा। मौलाना जाफर रजा ने ऊंटों पर सजी अमारियों का परिचय कराते हुए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के बाद हुसैनी कुनबे की बेहाल दास्तां को बयां किया तो अकीदतमंद रो पड़े। दस सफर का जुलूस हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की चार साल की बेटी हजरत सकीना की शहादत की याद में निकलता है। दुलदुल व अलम के साथ निकले जुलूस में अंजुमन काजिमया, अंजुमन, जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद, अंजुमन हैदरिया नगपुर, अंजुमन शमशीर हैदरी नदिया तीर, अंजुमन हुसैनिया उस्मानपुर, अंजुमन जु...