रुद्रपुर, मई 2 -- रुद्रपुर। बीते वर्ष अक्तूबर में दशहरे के दिन जाफरपुर में हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर रामपुर जिले में पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं। 12 अक्तूबर 2024 को जाफरपुर में दशहरे के दिन दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। इस मामले में एक आरोपी शमशेर सिंह उर्फ शेरा भिंडर निवासी ग्राम मझरा डिलारी मिलक खानम रामपुर फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आरोपी के घर में कुर्की वारंट भी चस्पा किया जा चुका था। दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि एक मई को पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग का आरोपी शमशेर नैनीताल में देखा गया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने शमशेर उर्फ शेरा को नैनीताल की माल रोड से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...