जहानाबाद, जुलाई 16 -- जहानाबाद। शहर में एक और बाइक चोरी की घटना हुई। इस बार नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ला के द्वारका पुरम के पास बाइक चुराने की घटना हुई है। इस संबंध में जाफरगंज के निवासी युवक मोहम्मद राजा ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की शाम वे जाफरगंज के समीप हीं द्वारकापुरम के पास अपनी बाइक खड़ी की थी और शौच करने चले गए थे। जब वह लौट कर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला, तब उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...