अंबेडकर नगर, मार्च 9 -- अम्बेडकरनगर। जन विकास केन्द्र भितरीडीह के तत्वावधान में महिला समानता पर आधारित शोषण मुक्त समाज की स्थापना को लेकर सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरगंज में पूर्वान्ह 10 बजे से महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्था की सचिव गायत्री ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जाफरगंज व आसपास के गांवों की दो सौ से अधिक महिलाएं व किशोरी बालिकाओं की भागदारी होगी। कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह सम्मेलन महिलओं के लिए भव्य दिव्य व प्ररेणाप्रद होगा। सम्मेलन में महिलाओं किशोरियों के शिक्षा के साथ सरकारी योजनाओं से जोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...