मेरठ, जून 28 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत फेस वन में कारोबारी आलोक दत्ता के घर भी चोरी का खुलासा करते हुए पल्लवपुरम पुलिस ने चोरी करने वाले युवक व युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 हज़ार रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फेज-वन निवासी कारोबारी आलोक दत्ता ने पल्लवपुरम थाने में चोरी का केस दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि वह कारोबार के सिलसिले में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जापान गए थे। घर पर उनकी बुजुर्ग मां कंचन दत्ता थी। उनकी देखभाल को दौराला क्षेत्र में गांव सुरानी निवासी गौरव था, जो 15 सालों से घर का काम करने के साथ कंचन दत्ता की कार चलाता था। कंचन दत्ता ने बताया था की 13 जून को वह किटी पार्टी में गईं थी। जहां अपनी कमेटी के आठ लाख रुपये वह लेकर घ...