वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी। गंगा घाट पर जापानी पर्यटकों के साथ कथित अभद्रता मामले को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शर्मनाक और निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः की भूमि काशी में नफरत कत्तई बर्दाश्त योग्य नहीं है। यह घटना उस शहर में घटी है जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और जिसे पूरी दुनिया आध्यात्म, संस्कृति और सहिष्णुता के केंद्र के रूप में जानती है। जब सत्ता के संरक्षण में गुंडों और असामाजिक को खुली छूट दी जाती है, तो वे क्या कर गुजरेंगे यह तय नहीं किया जा सकता। पहले मुसलमानों और ईसाई समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया और अब विदेशी पर्यटक भी सुरक्षित नहीं हैं। तत्काल घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। यदि सरकार अब भी चुप्पी साधे रहती है, तो यह माना जाएगा कि वह भीड़तंत्र और अराजक तत्वों को संरक्षण दे रही है...