बगहा, अगस्त 5 -- इनरवा, एसं। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में न्यायालय में गवाही देने को लेकर मारपीट हुई है। इस दौरान एक पक्ष ने लोहे का रौड व लाठी-डंडा लेकर हमला कर दिया। मामले मे गौरीपुर निवासी हृदया प्रसाद यादव ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की शाम मे अपना भैंस चरा रहा था। भैंस चराते हुए जैसे ही गांव के ही अशोक यादव के खेत के पास पहुंचा तो बोलने लगे की तुम हमारे विरुद्ध में गवाही दे रहा है, तुमको जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...