रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- खटीमा, संवाददाता। गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बरी अंजनिया निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शैलेंद्र सिंह, सुभाष सिंह ने कुछ लोगों के साथ उनको डण्डों से मारा पीटा। गाली गलौज करते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर पिता एवं ताऊ आए तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शैलेंद्र सिंह व सुभाष सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि जांच उप निरीक्षक ललित बिष्ट को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...