मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- गांव छपार निवासी बिनेश त्यागी पुत्र महावीर सिंह ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि गत 27 नवंबर को पडोस के ही चार सगें भाई चकरोड खोदकर पाइप लाइन दबा रहे थे। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। पुलिस ने कार्य रुकवा दिया था। राजस्व अधिकारियों के द्वारा जांच पडताल करने पर ही पाइप लाइन को दबाया जाएगा। गत 28 नवंबर को उसने एसडीएम सदर व छह दिसंबर को तहसील दिवस में शिकायत की थी। परंतु नौ दिसंबर को वह खेत पर पहुंचा तो चारों आरोपी चकरोड में पाइप दबा रहे थे। उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियो ने उसके साथ गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...