अल्मोड़ा, जनवरी 12 -- अल्मोड़ा। दन्या थाने में एक महिला ने तहरीर दी है। नैलपड़ निवासी हंसी देवी का कहना है कि शनिवार को वह घास काटने गई थी। इस दौरान विमला देवी और उसकी बेटी रेनू ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गईं। महिला ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...