देवरिया, जुलाई 18 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव की डरी-सहमी महिला ने पति के साथ थाने पहुंच शुक्रवार को गुहार लगाई। आरोप है कि सुलह-समझौता के बाद पुत्री दोबारा गायब हो गई है। जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने थाने पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। महिला का कहना है कि पूर्व में पुत्री गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता भी कराया गया था। महिला का आरोप है कि 15 जुलाई को पुत्री दोबारा गांव के ही लड़के के साथ गायब हो गई है। पूछने पर लड़के के परिवार के लोग लाठी-डंडा लेकर दरवाजे पर चढ़ आ रहे हैं। जबकि थाने पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिए हैं। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...