बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने कवरेज के दौरान एक पत्रकार को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। सरैया निवासी सिद्धार्थ कुमार शुक्ला ने तहरीर देकर बताया है कि गत एक नवम्बर को सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचा और कवरेज करने लगा। आरोप है कि इस दौरान विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पुरैना निवासी सूरज, रोशन और प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...