फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमालगंज थाने के गौसपुर गांव में जान लेने की नियत से हमला किया गया था। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग हुई थी । इसमे एक युवक बाल बाल बच गया था। पुलिस ने मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के लिए कई लोगों को निगरानी में लिया । गौसपुर गांव के सद्दाम हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि चार साल पहले मुंबई में बड़े भाई शकील और सलमान पर गांव के ही मान और अरशद, शादाव ने जानलेवा हमला किया था। इसमें मुंबई में मुकदमा भी पंजीकृत था। यह लोग आए दिन भाइयों और परिवार के लोगों को मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहे थे। सात अक्तूबर की शाम करीब चार बजे भाई सलमान गांव में मिस्त्री बुलाने गया था तभी मान, अरशद, वसीम, सलमान उर्फ गोगा, दिलशाद उर्फ सिबलू, महाराज उर्फ शेखू, वसर और सात-आठ अज्ञात ...