श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। सिरसिया बाजार निवासी रत्नेश कुमार मिश्रा राजकीय जिला पुस्तकालय में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। रत्नेश ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रत्नेश ने तहरीर में कहा है कि वह शनिवार देर रात पुस्तकालय से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। भिनगा जंगल में अंटा तिराहे से थोड़ा आगे एक सफेद रंग की बोलेरो के चालक बाइक में टक्कर मार दी। संमुलन सम्हालने से वह गिरते गिरते बच गया। इसके बाद चालक ने पीछा किया और थोड़ा आगे जाकर बोलेरो को बीच सड़क पर खड़ा कर रोकने का प्रयास करने लगा। किसी तरह वह बचते बचाते वहां से निकल गया। चालक पूरे जंगल रास्ते में उसका पीछा करता रहा। जंबह वह जंगल पार कर फटवा पहुंचा तो बोलेरो चालक वापस भिनगा की ओर लौट गया। पीड़ित ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्...