सिद्धार्थ, फरवरी 26 -- बांसी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के भगोतापुर पूर्वी गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है। गांव निवासी शोहबत पुत्र मथुरा तहरीर में कहा है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ उसने प्रार्थनापत्र दिया था कि प्रधान की शिकायत की थी। इसकी जांच एडीओ पंचायत द्वारा की जा रही है। जांच से रुष्ट होकर प्रधान के पति ने मंगलवार को उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने की धमकी दे रहे थे। उसने कहा है कि प्रधान के पति से जान का खतरा बना है। प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ल ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...