भागलपुर, दिसम्बर 12 -- पीरपैंती थाना में रेशमी रानी नामक एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि 10 दिसंबर को घर में बैठी थी तभी मेरा देवर सीटू कुमार आया और खिड़की से गाली गलौज करने लगा। कहा मेरे नाम से जो केस की हो उसे उठा लो, वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे। जबकि मेरे पुत्र और मैंने ने मना किया तो मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और जान मारने की नीयत से कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। जिससे हम बाल-बाल बच गए। जबकि काफी लोगों के जुट जाने से वह फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...