पाकुड़, अप्रैल 8 -- महेशपुर। लखीपुर गांव निवासी सह वादी माजेम शेख ने रविवार शाम को थाना में आवेदन देकर दुबराजपुर गांव निवासी विकास लेट के खिलाफ जान मारने के नियत से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते दो अप्रैल शाम 4:30 बजे उसे सूचना मिली की उसका 32 वर्षीय बेटा नजरुल इस्लाम गांव के बाहर कलम बागान में जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है। जहां पता चला कि उसका बेटा को जान मारने की नीयत से विकास लेट ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि विकास लेट उसका पुत्र का दोस्त है। बीते छह माह पूर्व दोनों में विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि उसके पुत्र का इलाज करने के कारण थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...