बगहा, अक्टूबर 12 -- नौतन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गत दिनों नशे की हालत में धुत होकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट, व जान मारने की धमकी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमरीश सिंह ने थाने में आवेदन देकर नौतन दुबे निवासी प्रकाश कुमार उर्फ मुखिया कुमार को नामजद बनाया है। बताया कि बीते 6 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे नामजद व्यक्ति नशे की हालत में सुरक्षा प्रहरी बलजीत कुमार, मदन प्रसाद, और डॉ अशहर अहमद के साथ गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी। जिससे मरीज भयभीत हो गए। फिर थोड़ी देर बाद नामजद व्यक्ति धारदार हथियार लेकर पीएचसी पहुंचा तथा जान मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाल दिया। उक्त व्यक्ति के द्वारा पुर्व में भी सफाई कर्मी के साथ मारपीट किया ...