सीवान, नवम्बर 25 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के भर के मठिया निवासी सनी कुमार ने थाने में मारपीट गाली गलौज करने के मामले में चार को नामजद किया है। उसने आवेदन में बताया है कि 23 नवंबर को 12 बजे दिन में हम घर के बाहर काम कर रहे थे। तभी इसी बीच अभिषेक कुमार महतो, आकाश कुमार महतो, रामवतार महतो, दिव्यांशु कुमार ने जान मारने की नीयत से गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। जब इस संदर्भ में हमने पूछा तो उक्त लोग पिस्टल दिखाकर गले का सोने का चेन छीन कर जान मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...