भदोही, फरवरी 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक और बड़ा हादसा होते-होते बचा। ट्रेन से उतर रही महिला यात्री ट्रेन से नीचे गिर गई।आरपीएफ जवान ने जान पर खेलकर बचा लिया और खुद घायल हो गए। प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम तिराय पोस्ट शाहीपुर निवासी सीमा शर्मा 38 साल अपनी बेटी खुशबू तथा बेटे धीरज के साथ नई दिल्ली से वेटिंग टिकट पर शिवगंगा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगी में सफर कर रही थी। जिसमें काफी भीड़ थी। ट्रेन अपने नियत समय भोर के पांच बजकर पचास मिनट की जगह विलम्ब से लगभग 11 बजे दोपहर ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर आई। गाड़ी वाराणसी को जाने के लिए चल पड़ी, लेकिन भीड़ के कारण तीनों नीचे नहीं उतर पाए थे। जल्दबाजी में उतरते समय तीनों गाड़ी के नीचे आ गईं। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल जनार्दन स...