संतकबीरनगर, अप्रैल 20 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद की सीमा में गोरखपुर-लखनऊ हाईवे को लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। प्रमुख स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। आए दिन लोग दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। स्थानीय लोग लगातार एनएच के जिम्मेदारों से फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे हैं। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने भी इसकी आवाज उठाई है। लेकिन अभी तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं हुई है। यदि फ्लाईओवर बन जाता तो जहां हाईवे पर चलने वालों की राह आसान होती वहीं शहर में आने वाले लोगों को भी समस्या नहीं होती। दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पाता। बस्ती की ओर से जनपद की सीमा में प्रवेश करने के बाद से गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करने तक आधा दर्जन से अधिक ऐसे...