कटिहार, अगस्त 27 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर सालमारी का लाइफ लाइन सड़क कई जगहों पर गड्ढे बन जाने से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। गड्ढे में तब्दील आजमनगर सालमारी सड़क के दोनों साइड खाई है। बीच में सड़क है। सड़क पर दर्जनों गड्ढे बन चुके हैं। जहां आए दिन हादसा होते रहे हैं। गड्ढे में वाहन फंस जाने से आवागमन घंटों बाधित रहता है। इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। मंगलवार के दिन भी ऐसा ही हुआ गड्ढे में ऑटो रिक्शा फस जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन घंटे बाधित हो गई। सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कभी-कभी वाहन पलटी मार देने से स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। सड़क का चौड़ीकरण के लिए प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक से क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार गुहार लगाई जा रही है। बावजूद इसके आजमनगर का लाइफ लाइन कहे जाने वाला सड़क की हालत...