मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ*/जानी खुर्द, हिटी। थाना क्षेत्र के कुसैड़ी गांव में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई। सुबह बाग में शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुसैड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय अजय पुत्र विजयपाल उत्तराखंड के रुड़की में लोडर चलाते थे। वह अपने ताऊ सतपाल के बेटे तुषार की शादी के लिए गांव आए थे। परिजनों के अनुसार, मंगलवार को अजय ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रात में उनका पत्नी संगीता के पास फोन आया। बताया कि वह रुड़की नहीं जा सके। कुछ देर में घर आ जाएंगे। पूरी रात निकल गई लेकिन अजय वापस नहीं आए। बुधवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि अनिल पुत्र अलबे...