मेरठ, जून 25 -- मेरठ/जानी। जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौला के जंगल में खेत पर गए किसान को बदमाशों ने गोली मार दी। देर रात किसान को मेरठ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। कस्बा जानी निवासी सुभाष पुत्र चन्दर के खेत सिसौला के सामने गंगनहर कांवड़ मार्ग से सटे हुए हैं। सोमवार रात 9 बजे सुभाष अपने खेतों पर पानी करने गया था। यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सुभाष की कमर में गोली मार दी। देर रात वह अपने खेत के पास गंगनहर कांवड़ मार्ग पर लहूलुहान हालत में मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से सुभाष को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक...