देवरिया, मई 17 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चंडीगढ़ से जिला रामपुर के लिए निकला युवक भटक गया। वह ट्रेन से गोरखपुर और वहां से बस से होते हुए रामपुर कारखाना पहुंच गया। पैसा समाप्त होने पर वह बहुत मायूस था। सिपाही ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए भोजन कराया और पता न चलने पर चाइल्ड केयर को सौंप दिया। रामपुर जिला के भगोड़ा गांव निवासी मोहित पुत्र मंगल किसी के साथ चंडीगढ़ गया हुआ था। वह ट्रेन से घर के लिए निकला और गोरखपुर बुधवार को पहुंच गया। रामपुर पता पूछने पर किसी ने उसे बस से देवरिया और फिर वहां से रामपुर कारखाना जाने की सलाह दे दी। किशोर गोरखपुर से बस पर सवार होकर देवरिया आया और फिर अनुबंधित बस से रामपुर कारखाना चौराहे पर पहुंच गया। रामपुर कारखाना पहुंचने पर उसके पास एक भी रूपए नहीं बचे थे। यह देखकर टेंपो चालक रामकृपाल ने अपने प...