मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- जानसठ। मंगलवार को स्थानीय सीएचसी प्रभारी डा. अजय कुमार ने हिंद पैथोलॉजी लैब सहित कस्बे की तीन लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लैब संचालक कोई रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कागजात नहीं दिखा पाए जिसके चलते लैब को सील कर दिया गया है। लैब सील करने की कार्रवाई को लेकर लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएससी प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन पैथोलॉजी लैब संचालक कोई पेपर नहीं दिखा पाए जिसके चलते उन्हें सील कर दिया गया है। कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अभियान चलाकर कस्बे में स्थित अन्य पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...