मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप रविवार को इंडियन स्पोर्टस फेडरेशन के तत्वावधान में देवबंद के जीत गिरी मंदिर के हाल में आयोजित हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के अगल अलग क्षेत्रों से आए 140 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें निखिल कौशल कराटे क्लासेस जानसठ के 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया। अपने भार वर्ग में कराटे फाइट में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी हरमन, वंश, शुभ, गुरमन सिंह, वंशिका, दीपांशी, मीनाक्षी गोस्वामी, अवनी रहे। वहीं रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में तेजस्वी, अवि, सोनाक्षी, मिनाक्षी चौहान शामिल रहे। इनके अलावा शगुन, लविश, माही, अयान, निशि ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जानसठ से सेंसेई निखिल आर्य ने रेफरी की भूमिका निभाई। जूनियर रेफरी शगुन सैनी को इंडियन स्पोर्ट्स ...