गया, अप्रैल 28 -- आमस थाने के निकट जीटी रोड उतरी लेन पर सोमवार अहले सुबह जानवर से लदा पिकअप की टक्कर कंटेनर से हो गई। इसके बाद रोड पर पलट गया। हादसे में पिकअप में लदे तीन गाय और एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें करीब साठ हजार रुपए की एक गाय की मौत कुछ घंटे के अंदर हो गई। वहीं, वैन चालक बिहिया निवासी दीपक कुमार और व्यापारी लालटू यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को सीएचसी में इलाज कराया गया। हादसे में वैन का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। व्यापारी लालटू यादव ने बताया कि पशुओं की यह खेप आरा से धनबाद ले जाया जा रहा था। चालक को झपकी आ जाने के कारण तेज रफ्तार वैन का संतुलन बिगड़ गया और आगे जा रहे कंटेनर में जा टकराई। सूचना पर पहुंचे एनएचएआई इंसीडेंट मैनेजर अरविंद कुमार व धनंजय सिंह ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटा...