लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर लोहरदगा के ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, रियाडा के स्कूली बच्चों ने विश्व पशु दिवस मनाया। जानवर बचाओ, धरती बचाओ कार्यक्रम में पशुओं के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में सामंजस्य को प्रदर्शित किया। निदेशक मुकेश कुमार गुप्ता ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को यह संदेश दिया कि हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना चाहिए क्योंकि जंगल ही जंगली और घरेलू जानवरों का प्राकृतिक आवास है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति खासकर बच्चे अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय एक पौधा लगाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...