अलीगढ़, जून 1 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के बौनेर के पास शनिवार को जानवर को बचाने में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि टेंपो में बैठी पांच सवारियां घायल हो गई। घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव दभी निवासी अर्जुन (29) पुत्र राधा कृष्ण टेंपो चालक था। शनिवार की सुबह वह टेंपो में अकराबाद से सवारी लेकर अलीगढ़ आ रहा था। बौनेर के पास पहंुचते ही अचानक टेंपो के आगे जानवर आ गया। उसके बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। ...