अल्मोड़ा, मई 26 -- मेडिकल कॉलेज में सोमवार को जूनोसिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सलाहकार विश्व बैंक डॉ. संजीव सैनी ने निरीक्षण किया। यहां हुए कार्यक्रम में जानवरों से लोगों में होने वाली बिमारियों और उनकी रोकथाम की भी जानकारी दी गई। यहां नोडल अधिकारी डॉ. विक्रांत नेगी, हेम बहुगुणा, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल, एमएस डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. आशीष जैन, डॉ. अंशुल ममगाई, ललित जोशी, नीरज पाठक, कविता शाही, प्रिया जोशी आदि रहीं। वहीं, डॉ. संजीव सैनी ने रक्त केंद्र और पीएचसी हवालबाग का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...