प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के नया का पुरवा शाह जमालपुर गांव निवासी शशि पटेल पत्नी संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 15 सितंबर की शाम करीब सात बजे पड़ोसी जय सिंह जमीन की रंजिश में शराब के नशे में उसके घर पहुंचे। लाठी-डंडा, लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसके पति के सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोग दौड़े तो वह जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता शशि पटेल की तहरीर पर पुलिस ने जय सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...