श्रावस्ती, मई 11 -- हमला -फोन कर बुलाया फिर बोला दिया जानलेवा हमला -हालत गंभीर देख घायल को बहराइच किया गया रेफर इकौना, संवाददाता। कुछ दबंगों ने फोन कर एक युवक को बुलाया। इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनवारीपुरवा कंजड़वा निवासी रामदेव पासवान पुत्र ठाकुर प्रसाद को शनिवार देर रात कुछ लोगों ने फोन करके इकौना के संजय पार्क मिलने के लिए बुलाया। इस पर रामदेव मौके पर पहुंचा गया। जहां पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव कराया। हमले में रामदेव गंभीररूप से घायल हो गया। लोगों की ओर से ...