गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- मोदीनगर। भोजपुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 13 जून को गांव नाहली निवासी खलील ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव निवासी रहीस ने उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रहीस को भोजपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बताया कि खलील के साथ उसकी जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी कारण 13 जून को नमाज पढ़कर लौटते समय खलील को रहीस ने अपने भाई हनीफ के साथ पकड़ लिया और मारपीट कर जानलेवा हमला किया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयान के आधार पर उसके भाई हनीफ की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...