रुडकी, मई 28 -- पुरानी रंजिश में फर्नीचर कारोबारी व उसके दोस्त के साथ पंद्रह दिन पूर्व तीन लोगों ने मिलकर जानलेवा कर दिया था। फरार तीनों आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस दो इनामी को पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि बुधवार को शेष एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। गंगनहर कोतवाली के चावमंडी निवासी फर्नीचर कारोबारी अमरीक सिंह का बेटा पुनीत व उसका दोस्त अमित कुमार 12 मई को स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में पुरानी रंजिश में दोनों के साथ तीन लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। घायल के पिता अमरीक ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दो इनामी साहिल व आदित्य को सोमवार को जेल भेज दिए थे। तीसरा आरोप...