बरेली, नवम्बर 24 -- रिठौरा। खेत से जुताई कर शनिवार शाम लौट रहे दो सगे भाइयों पर गड़ासे से हमला करने के मामले में पांच लोगों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव चेना मुरारपुर निवासी यादराम के बेटे धीरसिंह ने गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया है। इससे लड़की के मायके वाले उनसे रंजिश मानते हैं। शनिवार शाम धीर सिंह के चचेरे भाई सुखवीर और रविंद्र खेत की जुताई कर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान युवती पक्ष के रामेश्वर, उनके बेटे दिनेश, अजय और राजेंद्र व उनके बेटे विवेक ने दोनों भाइयों को अपने घर के सामने ही घेर लिया और गड़ासे से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। परिजन घायलों को लेकर रिठौरा पुलिस चौकी पहुंचे। जहां से पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो...