प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज बरई गांव निवासी जुबी बानो ने पुलिस को तहरीर दी। शनिवार की सुबह करीब छ: बजे उसका उसका पति नौशाद घर से अपनी दुकान कुंडा जा रहा था। तभी गांव के कुछ लोग रंजिशन उसके पति को रोककर गालियां देते हुए पीटने लगे। शोर सुनकर वह पति को बचाने दौड़ी तो उन लोगों ने उसको भी मारा पीटा और उसे गिरा दिया उसके कपड़े खींच लिए। उसके पति ने उसे छोड़ने को कहा तो वह लोग तमंचा निकाल कर उसके पति को बट से मारने लगे। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता शबा बानो ने मामले को लेकर कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पीड़ित शबा बानो की तहरीर पर पुलिस ने हाशिम, तालिब, सद्दाम, आसिफ, कासिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस...