प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- प्रतापगढ़। कोहंडौर के फूलपुर में चार जुलाई को नाली के बगल गड्ढा खोदने के विवाद में आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर लाठी से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जानलेवा हमले का केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने संजय कुमार वर्मा व सूर्यपाल वर्मा निवासी ग्राम फूलपुर थाना कोहंडौर, जनपद प्रतापगढ़ को गांव से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो लाठी बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...