अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- इंदईपुर। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव से पुलिस ने सोमवार को तीन वारंटियों को दबोच कर न्यायालय में पेश किया। हरैया गांव में वर्ष 2023 में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में एक पक्ष से रोहित पुत्र रामबचन, संतोष, राम आशीष व महेंद्र पुत्रगण परशुराम निवासीगण हरैया समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला समेत अन्य आरोपों में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मुकदमा न्यायालय में चल रहा है, लेकिन तीनों आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे, न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। उपनिरीक्षक ओंकार पटेल ने पुलिस बल के साथ सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को उनके घर से दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...