प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- नवाबगंज के आलापुर गांव निवासी कमालउद्दीन ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि पांच नवम्बर को अपरान्ह करीब तीन बजे जैसे ही वह घर से निकला, पहले से घात लगाए पड़ोसियों ने गालियां देते हुए उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। पीड़ित कमालउद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने निजामउद्दीन, रजिया, नूर फातिमा, हूर फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...