रामपुर, मई 10 -- डीजे की आवाज कम कराने को लेकर हुए विवाद में चाकू से जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को अदालत ने दोषी करार देते हुए 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मालूम हो कि 11 अक्तूबर 2021 को गंज थाना क्षेत्र के बाजोड़ी टोला निवासी राजा खां के घर के पास एक मैरिज हाल में एक कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इससे आसपास रह रहे लोगों को परेशानी हो रही थी। आरोप था कि राजा का भाई अमन डीजे बंद कराने के लिए मैरिज हॉल गया था इस दौरान मैरिज हॉल में मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस बीच एक युवक ने अमन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसमें उसकी गर्दन कट गई और घायल होकर गिर गया। मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। इतने में आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पह...