पीलीभीत, अगस्त 20 -- पूरनपुर। खेत पर विवाद को निपटाने के दौरान ही कुछ लोगों ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में अभी दो फरार है, उनकी तलाश जारी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले ताराचंद ने गांव के ही ईवरदयाल के खिलाफ समाधान दिवस में शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि उक्त ग्रामीण की ओर से अवैध कब्जा किया गया है। इसको लेकर सोमवार को राजस्व विभाग पुलिस टीम को लेकर गांव जांच के लिए पहुंची थी। यहां पर जब टीम जांच कर रही थी तभी गन्ने के खेत से बाहर आकर ईश्वर दयाल ने वहां मौजूद सुदीप दीक्षित पर बांके से कई प्रहार कर दिए। इससे उनकी आंत बाहर आ गई थी। पुलिस ने उनको सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां स...