फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र शैलेंद्र सचान ने जानलेवा हमले में एक आरोपित को दोषी करार दिया है। घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है। मीठापुर कमालगंज निवासी जदुनाथ ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने फूफा दिवारीलाल निवासी सुल्ताननगर मोहम्मदाबाद के पास रहकर खेती का कार्य करता था। उसके फूफा दिवारीलाल का एक जमीन संबंधी मुकदमा चल रहा था। इसके चलते उनसे कुछ लोग रंजिश मानते थे। मार्च 1994 को शाम उसके फूफा दिवारीलाल पर हमला कर दिया गया। इस दौरान बृजेश ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। न्यायाधीश ने सुल्तान नगर निवासी बृजेश को दोषी करार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...