मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- बोचहां। बल्थीरसूलपुर पंचायत के भोरहां निवासी नवीन कुमार महतो पर जानलेवा हमला किया गया। हनुमानी एवं Rs.1500 रुपए नकद भी छीन लिया गया। मामले को लेकर बाजितपुर निवासी राकेश राय, रवींद्र राय, राजगीर राय एवं नरेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नवीन ने पुलिस को बताया कि शर्फुद्दीनपुर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर चारों आरोपित बहरामपुर कब्रिस्तान के समीप घेरकर जानलेवा हमला किया। राहगीरों के इकट्ठा होने पर सामान लूटकर भाग गए। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...