बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के शिवपुर बढ़ौनी निवासी किरन पुत्री घरभरन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत तीन नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे रंजिशन विपक्षियों ने उनके घर पर लोहे के रॉड, सब्बल और डंडे से मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। बीचबचाव में आए घरवालों पर भी विपक्षियों ने प्राणघातक हमला किया। जिसमें उनके माता-पिता का गंभीर व प्राणघातक चोट आई। घर का सामान तोड़कर नुकसान कर दिया। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी मुंडेरवा ले गए। यहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बढ़ौनी शिवपुर निवासी ओंकार, निरंकार, मीना देवी और गौतम के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआ...