प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- कुंडा। हथिगवां थानाक्षेत्र के लंगड़ी का पुरवा जहानाबाद गांव निवासी राम मूरत यादव और इंद्रजीत यादव के खिलाफ वर्ष 2024 में मारपीट, जानलेवा धमकी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। दोनों फरार थे। न्यायालय से जारी वारंट पर दरोगा रघुबीरदास रस्तोगी ने दोनों आरोपियों को उनके घर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायालय में पेश करने भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...